Noida: नोएडा में डॉ. मीनाक्षी भराला ने महिला जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया

Noida: नोएडा में डॉ. मीनाक्षी भराला ने महिला जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया
नोएडा में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में बुधवार को महिला जनसुनवाई एवं चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी ब्लॉक स्थित खंड विकास अधिकारी के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना और मातृत्व व बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाना रहा। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं से जुड़े कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए, जिन पर डॉ. मीनाक्षी भराला ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डॉ. मीनाक्षी भराला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि पीड़ित महिलाओं को वास्तविक राहत दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों और उपस्थित लोगों को बाल विवाह पर रोक लगाने की शपथ भी दिलाई और समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने की अपील की।
महिला जनसुनवाई के साथ-साथ कार्यक्रम में मातृत्व एवं बाल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष आयोजन भी किया गया। डॉ. मीनाक्षी भराला ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म संपन्न कराई और छोटे बच्चों का विधिवत अन्नप्राशन संस्कार कराया। इसके साथ ही पांच लाभार्थियों को बेबी किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ मातृत्व और सुरक्षित बचपन ही एक सशक्त, समृद्ध और विकसित समाज की मजबूत नींव होते हैं। सरकार महिलाओं और बच्चों के पोषण, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के बाद डॉ. मीनाक्षी भराला ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित राजकीय बाल/बालिका गृह और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं, सुविधाओं और पीड़ित महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगात्मक वातावरण मिलना चाहिए।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पुलिस महिला सुरक्षा मनीषा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, संरक्षण अधिकारी विभा, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रिंकी रानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा।





