Noida Crime: सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्तार, तीन चोरी की कारें बरामद

Noida Crime: सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्तार, तीन चोरी की कारें बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
बीती देर रात नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सूरजपुर पुलिस मोजर बीयर गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी और उन्हें सूचना मिली कि रेलवे लाइन के पास जंगल में कुछ संदिग्ध लोग चोरी की कारों के साथ छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक अन्य को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाशों की पहचान लोनी गाजियाबाद के रहने वाले बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना (24 वर्ष) और महोबा के गोलू उर्फ रवि जाटव (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, कॉम्बिंग के दौरान गाजियाबाद के टीला मोड़ निवासी नवीन (26 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल .32 बोर, एक तमंचा .315 बोर, कारतूस और तीन चोरी की कारें बरामद की हैं। जिनमें से बरामद थार और स्कॉर्पियो कार के संबंध में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है। इस कार्रवाई को नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई