Noida Crime: नोएडा में पुलिस का बड़ा अभियान, 83 शातिर अपराधी गिरफ्तार, 65 तमंचे और भारी मात्रा में हथियार बरामद
Noida Crime: नोएडा में पुलिस का बड़ा अभियान, 83 शातिर अपराधी गिरफ्तार, 65 तमंचे और भारी मात्रा में हथियार बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया, जिसमें 300 ठिकानों पर दबिश दी गई और 83 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस को 65 तमंचे, छह पिस्टल, 19 चाकू, 12 मैगजीन और 270 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके साथ ही कई चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किए गए।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तीनों जोन के डीसीपी की अगुवाई में 100 पुलिस टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया। अभियान में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ा गया, जिन्होंने दादरी, दनकौर और अन्य क्षेत्रों में झगड़े और मारपीट के दौरान असलहों का इस्तेमाल किया था।
यह अभियान 9 और 10 नवंबर को चलाया गया, जिसमें कुल 80 केस दर्ज किए गए। नोएडा जोन में 30 केस दर्ज हुए, जबकि सेंट्रल नोएडा जोन और ग्रेटर नोएडा जोन में भी बड़ी बरामदगी हुई। ग्रेटर नोएडा जोन में सबसे ज्यादा शस्त्र और कारतूस बरामद हुए।