Noida Crime: नोएडा में ‘चूहा गैंग’ का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में ‘चूहा गैंग’ का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में सक्रिय ‘चूहा गैंग’ का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश बंद पड़े घरों और दुकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।पुलिस को कॉम्बिंग के दौरान एक ऐसा बदमाश हाथ लगा जो चूहे की तरह घरों और दुकानों की खिड़कियों या छोटे रास्तों से अंदर घुस जाया करता था। ये चोर टैक्सी कार में बैठकर सेक्टर में घूम-घूम कर टारगेट की पहचान करते और फिर मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार बदमाश पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी और हीरे के आभूषण, दो कैमरे, लगभग ₹23,000 नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई टैक्सी कार भी बरामद की है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। सेक्टर 24 थाना पुलिस को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है।