Noida: नोएडा की 142 सड़कों पर CAQM की रिपोर्ट ने किया हैरान, हॉटस्पॉट इलाकों को धूल-मुक्त करने के आदेश

Noida: नोएडा की 142 सड़कों पर CAQM की रिपोर्ट ने किया हैरान, हॉटस्पॉट इलाकों को धूल-मुक्त करने के आदेश
नोएडा में वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 5 जनवरी 2026 को ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत बड़ा निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान में नोएडा अथॉरिटी द्वारा संचालित सड़कों की सफाई और धूल नियंत्रण व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी गई।
इसके लिए 10 अलग-अलग निरीक्षण टीमों को मैदान में उतारा गया, जिन्होंने शहर के विभिन्न सेक्टरों और प्रमुख मार्गों पर कुल 142 सड़क हिस्सों का निरीक्षण किया। प्रत्येक स्थान से जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो सबूत जुटाकर आयोग को सौंपे गए। CAQM की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर पाई गई। निरीक्षण में 142 में से केवल 4 सड़क हिस्सों पर ही अधिक धूल पाई गई, जबकि 24 स्थानों पर मध्यम, 66 पर कम और 48 सड़कें पूरी तरह धूल-रहित मिलीं। रिपोर्ट ने साफ संकेत दिया कि नोएडा में चल रहे सड़क सफाई, मैकेनिकल स्वीपिंग और धूल नियंत्रण अभियानों का सकारात्मक असर दिख रहा है।
हालांकि जिन स्थानों पर अधिक धूल पाई गई, वहां नगर निगम का ठोस कचरा (MSW) और निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा (C&D) जमा होना मुख्य वजह रहा। ऐसे हॉटस्पॉट अधिकतर फ्लाईओवर के नीचे, मेट्रो कॉरिडोर के आसपास और कुछ प्रमुख मार्गों पर सामने आए। CAQM ने इन इलाकों को चिन्हित करते हुए तत्काल लक्षित सफाई और विशेष धूल-नियंत्रण उपाय लागू करने के सख्त निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित मैकेनिकल स्वीपिंग, एकत्रित धूल व कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण, प्रभावी जल छिड़काव और खुले में कचरा फेंकने या जलाने पर सख्त रोक बेहद जरूरी है।
CAQM ने यह भी स्पष्ट किया कि NCR क्षेत्र में ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत ऐसे निरीक्षण और प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़कों को स्वच्छ, हरित और धूल-मुक्त रखा जा सके और वायु गुणवत्ता में स्थायी सुधार लाया जा सके।





