Noida Bus Stand Issue: धूप हो या बरसात, बस स्टैंड के बिना सड़क पर खड़े होते हैं यात्री

Noida Bus Stand Issue: धूप हो या बरसात, बस स्टैंड के बिना सड़क पर खड़े होते हैं यात्री
नोएडा के परी चौक और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास यात्रियों को अब भी बसों का इंतजार सड़क किनारे खड़े होकर करना पड़ता है। यहां न तो कोई शेड है और न ही बैठने की व्यवस्था। बरसात हो, धूप हो या सर्दी – लोग खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं। रोडवेज विभाग ने कई बार बस स्टैंड के निर्माण के लिए प्राधिकरण को जमीन देने का प्रस्ताव भेजा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वर्तमान में ग्रेटर नोएडा का मुख्य बस अड्डा कासना में है, लेकिन यात्रियों की संख्या वहां बहुत कम रहती है। ज्यादातर लोग शहर के बीचोंबीच परी चौक पहुंचकर बस पकड़ते हैं। अंसल मॉल के सामने बसें सवारियां उठाती और छोड़ती हैं, जिससे ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ जाता है। शहर में किसी भी प्रमुख बिंदु पर यात्री सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड नहीं बनाया गया है। परिणामस्वरूप यात्रियों को सड़क पर खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है, जिससे न केवल असुविधा होती है बल्कि सुरक्षा का भी खतरा बना रहता है।
रोडवेज अधिकारियों ने परी चौक और नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक बस स्टैंड बनाने के लिए पांच साल पहले प्राधिकरण को जमीन देने का प्रस्ताव भेजा था। यमुना प्राधिकरण ने प्रारंभिक सहमति तो दी थी, लेकिन अभी तक अंतिम मंजूरी नहीं मिली। जमीन आवंटन में देरी के कारण दोनों स्थानों पर बस स्टैंड निर्माण अटका हुआ है।
ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की योजना भी लंबे समय से फाइलों में अटकी हुई है। योजना को बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन बस स्टैंड और चार्जिंग सुविधाओं की कमी के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका।
ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि परी चौक और एयरपोर्ट के पास बस स्टैंड के लिए जमीन देने को लेकर प्राधिकरणों को कई बार पत्र लिखा गया है। जैसे ही जमीन आवंटित होती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों को उचित सुविधा मिल सके।





