Noida Crime: बिसरख पुलिस ने हत्या मामले के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो कारें व हथियार बरामद

Noida Crime: बिसरख पुलिस ने हत्या मामले के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो कारें व हथियार बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
थाना बिसरख क्षेत्र में हुई हत्या और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने पांच आरोपियों—पंकज बाल्मिकी, संजय, नितिश भाटी उर्फ जादू, अभिषेक भाटी और रितिक भाटी—को चार मूर्ति से एटीएस गोल चक्कर की ओर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कारें, एक मोटरसाइकिल और पांच लकड़ी के डंडे बरामद किए गए हैं।
यह मामला 3 नवंबर की रात का है, जब ग्रीन फील्ड स्कूल, तिगरी के पास वादी का भाई गौरव अपने मित्र लव कुमार के साथ मौजूद था। तभी सचिन गुर्जर और नितिश गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और लव कुमार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे गौरव पर सचिन ने पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान लव कुमार की मौत हो गई।
मामले में पहले दर्ज मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर गंभीर धाराएं बढ़ाई गईं। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है।




