Noida Accident: दुर्गा गोल चक्कर के पास पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

Noida Accident: दुर्गा गोल चक्कर के पास पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पैदल जा रहे युवक की जान चली गई। दुर्गा गोल चक्कर के समीप एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 29 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला था। वह वर्तमान में सूरजपुर कस्बे में किराये के मकान में रहकर ईकोटेक-दो स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। मंगलवार को मुन्ना रोज की तरह कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर पैदल अपने कमरे की ओर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्गा गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी सूरजपुर पहुंचे, जहां परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता महेंद्र कुमार ने सूरजपुर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात वाहन की पहचान कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





