राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: नोएडा में सफाई का काम मांगने आई महिला लाखों के आभूषण चुराकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

Noida: नोएडा में सफाई का काम मांगने आई महिला लाखों के आभूषण चुराकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 में एक घर में सफाई का काम मांगने आई महिला भरोसा जीतकर लाखों के आभूषण चोरी करके फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-12 में रहने वाले गणेश चंद्र के अनुसार, घटना 5 नवंबर से शुरू हुई जब एक महिला उनके घर सफाई का काम मांगने आई। उसने अपना नाम ‘रेखा’ बताया। घर मालिक ने उससे पहचान पत्र लाने के लिए कहा और काम के बारे में कुछ जानकारी दी। अगले दिन 6 नवंबर को महिला दोबारा घर पहुंची।

पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना वाले दिन घर के सभी लोग पहली मंजिल पर थे। सुबह करीब 11 बजे से 11:30 बजे के बीच जब वे नीचे आए तो देखा कि अलमारी का ताला खुला हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। जब उन्होंने जांच की, तो पता चला कि अलमारी में रखे कीमती आभूषण गायब हैं।

गणेश चंद्र का कहना है कि जिस महिला ने खुद को रेखा बताया था, वही मौका पाकर घर से गहने चोरी करके फरार हो गई। उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि महिला का उद्देश्य शुरुआत से ही चोरी करना था।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ी जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button