उत्तर प्रदेशभारतराज्य

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम की अध्यक्षता में गुरुवार ग्राम सालारपुर में “नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम की अध्यक्षता में गुरुवार ग्राम सालारपुर में "नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम की अध्यक्षता में गुरुवार ग्राम सालारपुर में “नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्राम की विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, अपर पुलिस आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर भी उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण यथा-विशेष कार्याधिकारी क्रांतिशेखर सिंह, महाप्रबन्धक (जल) आर०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, उप महाप्रबन्धक (जनस्वास्थ्य) एस०पी० सिंह. उप महाप्रबन्धक (वि०/यां०) राजेश कुमार एवं सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त किसान यूनियन के प्रतिनिधिगण तथा ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया।

ग्रामवासियों एवं ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें से मुख्यतः सिंचाई नाले पर पुलिया का निर्माण, सीवर व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, बारातघर निर्माण, रोड / नाली निर्माण आदि से सम्बन्धित थी। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के खसरा सं० 306, 307 पर बारातघर के निर्माण की मांग की गई। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा उक्त निर्मित किये जाने वाले बारातघर में ही ओपन जिम, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत केन्द्र, डिस्पेंसरी आदि के संचालन की कार्यवाही भी सम्पादित करने हेतु की मांग की गई, जिसके सम्बन्ध में भूलेख विभाग के उपस्थित विशेष कार्याधिकारी को उक्त भूमि के निरीक्षणोपरान्त प्रकरण औचित्यपूर्ण पाये जाने पर निर्माण सम्बन्धी अग्रिम निर्णय लिया जायेगा।मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि ग्रामवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सलारपुर के साथ गुजर रहे सिंचाई नाले के ऊपर दो पुलों के निर्माण हेतु पत्रावली परीक्षण प्रक्रिया में है, जिसमें शीघ्र ही सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। ग्राम की मंगतु कॉलोनी एवं शिव निगर कॉलोनी में सी.सी. रोड, नाली का निर्माण एवं जाल लगाने के कार्य की मांगी गई, जिसके सम्बन्ध में उप महाप्रबन्धक (सिविल) को उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सलारपुर के मुख्य प्रवेश सं०-1 एवं मुख्य प्रवेश सं०-2 से गुजरने वाले मार्ग पर सीवर लाईन लगभग 20-25 वर्ष पूर्व डाली गई थी, जो कि वर्तमान में काफी क्षतिग्रस्त हो गई है तथा प्रायः ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसके दृष्टिगत उक्त स्थल पर नई सीवर लाईन बिछाये जाने के लिए मांग की गई।ग्राम में पेयजल की समुचित आपूर्ति हेतु सम्पूर्ण ग्राम में जलापूर्ति लाईन बिछाये जाने की मांग की गई, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।ग्राम के पीछे से गुजर रहे पुस्ता रोड के निर्माण हेतु ग्रामवासियों द्वारा अनुरोध किया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को सम्पूर्ण मार्ग पर रिसर्फेसिंग का कार्य कराने हेतु तथा सिंचाई नाले दीवार के निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।ग्राम वासियों की मांग के अनुसार सम्पूर्ण ग्राम में दिशा सूचक बोर्ड लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराये जाने हेतु अनुरोध किया किया गया।ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में सुगम विद्युत आपूर्ति हेतु विभिन्न स्थानों पर बिजली के खम्भे एवं एबीसी केबिल लगाये जाने हेतु तथा ट्रांसफार्मर की विद्युत क्षमता बढाये जाने हेतु अनुरोध किया गया, जिसके सम्बन्ध में UPPCL. से समन्वय करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्ति ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु की गई मांग पर शीघ्घ्रातिशीघ्घ्र कार्यवाही किये जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।ग्राम में स्थित कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल की चारदिवारी का निर्माण एवं स्कूल में आरओ वाटर लगवाने हेतु स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा अनुरोध किया गया, जिसके क्रम में निमयमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान ग्रामवासियो द्वारा उठाई गई समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामवासियों एवं ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button