दिल्ली

Delhi Crime: पूर्वी जिला पुलिस ने जलती हुई महिला की लाश के मामले को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: पूर्वी जिला पुलिस ने जलती हुई महिला की लाश के मामले को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

पूर्वी जिला पुलिस ने गाजीपुर के पास एक जलती हुई महिला की लाश मिलने के मामले को महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 25-26 जनवरी की रात पुलिस को एक सूटकेस में जलती हुई महिला की लाश मिली, जो करीब 20-35 साल के बीच की उम्र की बताई जा रही है।

पुलिस ने एफएसएल और क्राइम टीम के साथ मौके पर जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए चार अलग-अलग टीमें गठित की गईं, जिनमें गाजीपुर पुलिस टीम, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस टीम शामिल थीं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और तकनीकी जानकारी की मदद से मामले को सुलझाया।

सीसीटीवी फुटेज में एक टैक्सी दिखाई दी, जिससे आरोपियों की पहचान की गई। तकनीकी और मैनुअल जांच के जरिए दोनों आरोपियों, अमित तिवारी और अनुज कुमार उर्फ़ भोला, को गिरफ्तार किया गया। अमित तिवारी 22 साल का टैक्सी चालक है और गाजियाबाद का निवासी है, जबकि अनुज कुमार उर्फ़ भोला 20 साल का वेल्डिंग मैकेनिक है और वह भी गाजियाबाद का निवासी है।

पीड़िता, शिल्पा पांडे उर्फ़ रानी, आरोपी अमित तिवारी की चचेरी बहन थी। शिल्पा पांडे अमित तिवारी पर अपनी पत्नी को छोड़ने का दबाव डाल रही थी और उसे तथा उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी कारण अमित ने अपने दोस्त अनुज के साथ मिलकर शिल्पा की हत्या की साजिश रची।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button