गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान का शटर उखाड़कर 32 बैटरियां चोरी
गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान का शटर उखाड़कर 32 बैटरियां चोरी
अमर सैनी
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के इंदिरा एन्क्लेव में मेट्रो पिलर नंबर 36 के सामने दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने 32 बैटरियां चोरी कर लीं। पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के कबीरनगर निवासी सरफराज चौहान की लोनी के इंदिरा एन्क्लेव पिलर नंबर 36 के सामने बैटरी की दुकान है। उन्होंने बताया कि वह अन्य कर्मचारियों के साथ दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और चोरी हो गयी है। कुछ देर बाद वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ था। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने विभिन्न कंपनियों की 32 बैटरियां चुरा लीं। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।