राज्यउत्तर प्रदेश

Nithari Murder Case: निठारी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की जेल से रिहाई, एक दिन की देरी से मिली आज़ादी

Nithari Murder Case: निठारी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की जेल से रिहाई, एक दिन की देरी से मिली आज़ादी

नोएडा। देश को हिला देने वाले निठारी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को आखिरकार आज जेल से रिहा कर दिया गया। उसकी रिहाई में एक दिन की देरी हुई क्योंकि मंगलवार को रिहाई परवाना लुक्सर जेल तक समय पर नहीं पहुंच पाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कोली को आखिरी बचे केस में भी बरी कर तत्काल रिहाई के आदेश दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे रिहाई के आदेश

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए कोली को निठारी कांड से जुड़े अंतिम मामले में भी बरी कर दिया। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि उसे तुरंत जेल से रिहा किया जाए। अदालत का यह फैसला आने के बाद भी प्रशासनिक औपचारिकताओं के चलते मंगलवार को रिहाई नहीं हो सकी थी। बुधवार को परवाना जेल पहुंचने के बाद कोली को रिहा कर दिया गया।

2006 के निठारी कांड ने देश को झकझोरा था

निठारी हत्याकांड वर्ष 2006 में उस वक्त सुर्खियों में आया था जब नोएडा के निठारी गांव से कई बच्चों के कंकाल बरामद हुए थे। यह मामला देशभर में सनसनी का विषय बना। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। कोली तब से लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहा था और करीब दो वर्षों से गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद था।
वर्ष 2023 में पंढेर को भी सभी मामलों से बरी कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला निठारी कांड के कानूनी अध्याय का अंतिम पड़ाव माना जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button