
New Delhi (मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत अब सीमाओं के पार बैठे अपराधियों, आतंकवादियों और आर्थिक भगोड़ों पर भी उतनी ही सख्ती से कार्रवाई करेगा जितनी देश के भीतर की जाती है। उन्होंने कहा कि हर भगोड़े को भारतीय न्याय व्यवस्था के समक्ष लाने का वक्त आ गया है।
अमित शाह ने कहा कि 2018 में लागू भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के बाद लगभग 2 बिलियन डॉलर की रिकवरी हुई है, जबकि PMLA के तहत 12 बिलियन डॉलर की संपत्तियाँ जब्त की गई हैं। उन्होंने राज्यों को निर्देश दिया कि वे अपने यहाँ स्पेशल यूनिट्स और स्पेशल सेल्स बनाएं ताकि भगोड़ों के प्रत्यर्पण में तेजी लाई जा सके।
अमित शाह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में शामिल ट्रायल इन एब्सेंशिया प्रावधान को ऐतिहासिक बदलाव बताया, जिससे भगोड़ों पर उनकी अनुपस्थिति में भी मुकदमा चलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अपराधी की चाल चाहे जितनी तेज हो, न्याय की पहुँच उससे भी अधिक तेज होनी चाहिए।