राज्यउत्तर प्रदेश

Femina Miss India UP 2025: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा में फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 का भव्य और सफल आयोजन

Femina Miss India UP 2025: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा में फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 का भव्य और सफल आयोजन

रिपोर्ट: अजीत कुमार

नोएडा। भारत के प्रतिष्ठित सौंदर्य और महिला सशक्तिकरण मंच फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 का 24 जनवरी 2026 को सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट (SFI), नोएडा में भव्य और सफल आयोजन किया गया। डिज़ाइन शिक्षा और रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट में आयोजित इस ऑडिशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 100 प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा, व्यक्तित्व और मंच प्रस्तुति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुश्री लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) और विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री ललित ठुकराल, अध्यक्ष, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर सहित फैशन और उद्योग जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के मंच युवतियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और नेतृत्व के गुणों से संपन्न बनाते हैं।

फेमिना मिस इंडिया देश का सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य मंच माना जाता है, जो युवतियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करता है। कैटवॉक अकादमी, जो फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश की आधिकारिक स्टेट लाइसेंस होल्डर है, प्रतिभागियों के लिए इस प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचने का एक सशक्त माध्यम बनी।

इस अवसर पर सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डॉ. नीतू मल्होत्रा ने फेमिना मिस इंडिया जैसे प्रतिष्ठित मंच से जुड़ने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करती है, जो संस्थान के विज़न के अनुरूप है। उन्होंने माननीय चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह और सचिव सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने श्री अमित सैमसन नानू, संस्थापक, कैटवॉक अकादमी एवं स्टेट डायरेक्टर, फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश को इस आयोजन के लिए सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट को आधिकारिक इवेंट पार्टनर चुनने हेतु विशेष धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने जूरी सदस्य के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जूरी बोर्ड में डॉ. नीतू मल्होत्रा, प्राचार्या, SFI; सुश्री मयूरी मित्तल, सीईओ, आर्ट बाय मयूरी; सुश्री सिफी सिंह सारंग, फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2024; सुश्री सुप्रिया दहिया, फेमिना मिस इंडिया हरियाणा 2024; सुश्री आशिया सहोता, मिसेज यूनिवर्स साउथ पैसिफिक एशिया और सुश्री अर्चना निरंजन, मिसेज यूनिवर्स ओशिनिया इंडिया शामिल रहीं। जूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति, संवाद कौशल और व्यक्तित्व के आधार पर उनका मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पेशेवर लुक प्रदान करने के लिए गीतांजलि स्टूडियो, नोएडा ने आधिकारिक मेकअप पार्टनर के रूप में सहयोग किया। वहीं फैशन डिज़ाइनर एवं आर्ट बाय मयूरी की संस्थापक सुश्री मयूरी मित्तल की सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाया। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रेडियो सिटी ने आधिकारिक अवेयरनेस पार्टनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे प्रदेश भर में इस आयोजन की गूंज सुनाई दी।

फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 का यह सफल आयोजन सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की उत्कृष्टता, महिला सशक्तिकरण, रचनात्मक शिक्षा और इंडस्ट्री सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण साबित हुआ।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button