मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदारों ने रविवार को एक मूर्ति गोल चक्कर पर मेट्रो और सार्वजनिक परिवार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि धरातल पर मेट्रो का काम शुरू नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
नेफोव अध्यक्ष अभिषेक कुमार और मिहिर गौतम ने कहा है कि ये निराशाजनक है कि आम जनता से जुड़ी मेट्रो प्रोजेक्ट को ग्रेटर नोएडा वेस्ट लाने में लगातार देरी की जा रही है। हर मुद्दे पर जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। इसके बावजूद सिर्फ वादे ही हो रहे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। वहीं, फुटओवर ब्रिज की मांग 2015 से कर रहे हैं। एक जगह फुटओवर ब्रिज बनाने में 9 साल लग गए। अब बाकी जगह जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज बनाया जाए। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे महेश यादव, रवींद्र सिन्हा, अनुराग खरे, आरसी भट्ट, शैलेश कुमार सिंह और रोहित मिश्रा ने कहा है कि हर बार चुनाव के वक्त मेट्रो लाने का वादा किया जाता है और चुनाव के बाद नेता भूल जाते हैं। सार्वजनिक परिवहन का कोई इंतज़ाम तक नहीं है।आंदोलन में हर हफ्ते शामिल हो रहे रंजना सिंह, अनुपमा मिश्रा, दीपक गुप्ता, डॉ सुहैल ख़ान, एसपी गुप्ता, एलडी शर्मा, वीरेंद्र बत्रा, आशीष रंजन, अखिलेश झा, सीसी झा, राकेश रुहेला, अरुण सिन्हा, अजय कुमार का कहना है कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हमें बस मेट्रो से मतलब है और जल्द से जल्द मेट्रो ट्रेन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आनी चाहिए।