
Ganesh Chaturthi 2025 : पूर्वी दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर सजा गणेशोत्सव का भव्य पंडाल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त से पूरे देश में धूमधाम से शुरू हो गया है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्त बप्पा की आराधना में लीन रहेंगे। पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में समितियों ने भव्य पंडाल सजाए हैं, जिनकी थीम और साज-सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही है।
लक्ष्मी नगर स्थित बैंक एनक्लेव श्री गणेश सेवा मंडल (रजि.) ने अपने 24वें गणेशोत्सव को खास बनाने के लिए इस बार “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर पंडाल तैयार किया है। समिति के अध्यक्ष महेंद्र लडड़ा ने बताया कि पंडाल में देशभक्ति को केंद्र में रखते हुए अंतरिक्ष यात्री सुधांशु शुक्ला, अग्नि व ब्रह्मोस मिसाइल की झलक और “एक पेड़ मां के नाम” जैसी अवधारणाओं को भी शामिल किया गया है।
लडड़ा ने कहा कि इस थीम के जरिए संदेश दिया गया है कि जैसे हमारे जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और वैज्ञानिक व अंतरिक्ष यात्री देश का नाम रोशन करते हैं, वैसे ही हर नागरिक का कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रभक्ति में योगदान दें।
उन्होंने आगे कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” थीम का उद्देश्य युवाओं और आम लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और समाज को सकारात्मक संदेश देना है।