
National Unity Day: दिल्ली में अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाई
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित ‘एकता दौड़’ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है। इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
आगे कहा कि 31 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था। यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है।
Swati Maliwal: किराड़ी विधानसभा में स्वाति मालीवाल का दौरा, आप विधायक ऋतुराज झा पर जमकर साधा निशाना