Guru Nanak Dev Prakash Parv: दिल्ली में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन
दिल्ली में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पांच प्यारे साहिबान के नेतृत्व में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से शुरू हुआ। यात्रा ने चांदनी चौक, फतेहपुरी, खारी बावली, लाहौरी गेट, कुतुब रोड, तेलीवाड़ा, आजाद मार्किट, पुल बंगस, रौशनआरा रोड, घंटाघर, सब्जी मंडी, गुड़ मंडी, राणा प्रताप बाग, बेबे नानकी चौक होते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब पर समापन किया।
इस शुभ अवसर पर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने संगतों को प्रकाश पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए बताया कि गुरु साहिब ने जगह-जगह जाकर धार्मिक और राजकीय नेताओं के साथ ही दिखावे की पूजा में लिप्त लोगों को भी एक अकाल पुरख का यश गाने, नाम जपने, मेहनत से कमाने और बांटकर खाने का संदेश दिया।
नगर कीर्तन में सजे हुए वाहनों पर नगाड़े और बैंड बाजे थे, जबकि निहंग सिंह फौज ने नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। सफाई दल नगर कीर्तन के दौरान सफाई व्यवस्था में योगदान दे रहे थे और कीर्तन जत्थे सुंदर कीर्तन प्रस्तुत कर रहे थे। इस अवसर पर कई अखाड़ों ने गतके के शानदार जौहर भी दिखाए, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भी सभी संगत को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने कनाडा में हाल ही में हुई घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि सिख समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि सिख एक ऐसी कौम है जो कठिनाइयों में दूसरों की मदद करती है।