भारत

चार महीनों में तीन बड़ी घटनाओं से दहला नोएडा

चार महीनों में तीन बड़ी घटनाओं से दहला नोएडा

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा में पुलिस पर ऐतबार खत्म सा हो गया है। जहां एक ओर सीएम योगी पूरे सूबे में कानून व्यवस्था की तारीफ करने में लगे है। तो वहीं, दूसरी ओर नोएडा में पुलिस की नाक के नीचे चार महीनों में तीन घटनाओं ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिसने प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

कारोबारी का 15 साल का बेटा हुआ था अगवा, अब मिली लाश

ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। 15 साल के छात्र कुणाल का शव बुलंदशहर में एक नहर से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, 1 मई को कारोबारी के बेटे को कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर से अगवा कर लिया था। उसे ढूंढने के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थी। लेकिन उसे सुरक्षित बरामद नहीं किया जा सका। इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।

शादी का माहौल बदला मातम में
मामले में मृतक के पिता का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले कृष्ण कुमार अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं। वो बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर गांव गए हुए थे। बेटी की शादी 10 मई को होनी थी। इस दौरान 1 मई को उनके बेटे कुणाल शर्मा का रेस्टोरेंट के बाहर से अपहरण हो गया। अपहरण की शिकायत थाना बीटा 2 पुलिस को दी थी। उसे ढूंढने के लिए 10 टीमों का गठन किया था। इसके बाद भी पुलिस कुणाल को नहीं खोज पाई। आरोप है कि पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच नहीं कि जिसके बाद कुणाल का शव बुलंदशहर के नहर से बरामद हुआ है।

पहले भी इसी तरह के मामले आ चुके सामने
15 साल के कुणाल शर्मा से पहले एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। वो मामला इसी साल फरवरी में दनकौर के बिलासपुर क्षेत्र में हुआ था। व्यापारी के नाबालिग बेटे वैभव सिंगल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कई दिनों तक बाजार भी बंद रहा था। इसी के साथ ही अपहरण का एक ऐसा ही केस नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र से सामने आया था। गनीमत ये रही थी कि वहां बच्चा सुरक्षित था, लेकिन किडनैपिंग की खबरों ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने विशेष समुदाय के युवक पर अपनी बेटी का अपरहण किए जाने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button