
अमर सैनी
नोएडा। हल्के वाहनों यूपी 16ईपी की नई सीरीज के 200 से अधिक आकर्षक व अति आकर्षक नंबर बचे हैं।परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर आधार मूल्य जमा कर लोग नंबर बुक कर सकते हैं। परिवहन विभाग के अनुसार पहली व दूसरी नीलामी में निर्धारित मूल्य से अधिक पर नंबरों की बोली लगी है।
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर अब लोग आधार मूल्य जमा कर नंबर ले सकते हैं। आम पसंदीदा नंबर बुक करने का भी मौका है। इसमें दो पहिया वाहनों के लिए एक हजार व चार पहिया वाहनों के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने वाहन खरीद लिया है, वे तत्काल उसका रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सात दिन बाद जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नई सीरीज जारी होने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।