दिल्लीभारत

नई दिल्ली: स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध व वास्तविकता की खाई पाटने का प्रयास कर रहा एम्स 

नई दिल्ली: -एम्स दिल्ली का 70वें स्थापना दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में पहुंचे 1000 से अधिक स्कूली बच्चे

नई दिल्ली, 25 सितम्बर : जटिलता, विविधता और तेजी से बदलते युग में एम्स दिल्ली स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान और वास्तविकता के बीच की खाई को पाटने का प्रयास कर रहा है।

यह बातें नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने एम्स दिल्ली के 70वें संस्थान दिवस के अवसर पर वीरवार को कहीं। वह स्वर्ण जयंती व्याख्यान के तहत ‘एक जटिल परिवेश में स्वास्थ्य अनुसंधान को प्रासंगिक और वास्तविक बनाना’ विषय पर बोल रहे थे। डॉ. पॉल ने आगे कहा, हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारा अनुसंधान न केवल विज्ञान को आगे बढ़ाए, बल्कि रोगियों, देखभाल करने वालों और अग्रिम पंक्ति के प्रदाताओं के अनुभवों से भी मेल खाए। हमारे अनुसंधान ढांचों में प्रासंगिकता, समावेशिता और प्रासंगिक संवेदनशीलता को समाहित किया गया है ताकि जनता को सार्थक और समतामूलक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। उनके साथ एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास, डीन प्रथम डॉ. कौशल कुमार वर्मा और डीन द्वितीय डॉ निखिल टंडन और एम्स के पूर्व हृदय रोग विभागाध्यक्ष व पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी मौजूद रहे। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसका अवलोकन करने निजी और सरकारी स्कूलों के लगभग एक हजार से अधिक बच्चे एम्स परिसर पहुंचे।

रोगी देखभाल और स्वास्थ्य सेवा नवाचार
पिछले एक साल में, एम्स ने रोगी देखभाल की रूपरेखा को निरंतर नया रूप दिया है। हमने 50 लाख से ज्यादा बाह्य रोगियों की सेवा की है, 3.2 लाख से ज्यादा आंतरिक रोगियों को भर्ती किया है, और 3.1 लाख से ज्यादा सर्जरी की हैं-जिनमें से कई देश की सबसे जटिल सर्जरी में से हैं। ये आंकड़े न केवल पैमाने को दर्शाते हैं, बल्कि लाखों लोगों द्वारा हम पर रखे गए विश्वास को भी दर्शाते हैं।

शिक्षा में उत्कृष्टता
एम्स लगातार सातवें वर्ष भारत के चिकित्सा संस्थानों में नंबर 1 बना हुआ है। यह हमारे संकाय और कर्मचारियों के समर्पण और हमारे छात्रों की प्रतिभा का सम्मान है। हमारा पाठ्यक्रम अब चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य के नेताओं को तैयार करने के लिए डिजिटल टूल, सिमुलेशन-आधारित शिक्षा और अंतःविषय अनुभव को एकीकृत करता है। हमारी शैक्षणिक और नैदानिक क्षमता को मजबूत करने के लिए सहायक प्रोफेसरों के 261 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया है। स्क्रीनिंग प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है, और साक्षात्कार जल्द ही शुरू होंगे।

स्वास्थ्य सेवा में एआई अनुसंधान और नेतृत्व
एम्स, स्वास्थ्य सेवा एआई के लिए राष्ट्रीय अग्रणी संस्थान के रूप में उभरा है। हमारा कार्य त्वचा विज्ञान, नेत्र विज्ञान, रेडियोलॉजी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक फैला हुआ है-जो सटीक चिकित्सा को जमीनी स्तर तक पहुंचाता है। इसके अलावा हम, आईआईटी अन्य एम्स, टीएचएसटीआई और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ साझेदारी में बहुत सारे विषयों में अनुसंधान कर रहे हैं।

शासन सुधार और डिजिटल परिवर्तन
एम्स दिल्ली अब स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल शासन के लिए एक राष्ट्रीय मॉडल है। इस वर्ष, हमने सर्जिकल प्रशिक्षण के लिए सभी रोबोटिक प्रणालियों को एक ही छत के नीचे एकीकृत किया, रोगी सेवाओं, मानव संसाधन और खरीद के लिए आंतरिक आईटी समाधान विकसित किए। साथ ही एबीडीएम के तहत 10 लाख से अधिक आभा आईडी और 30 लाख स्कैन-एंड-शेयर टोकन बनाए हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button