उत्तर प्रदेशभारतराज्य
जिला अस्पताल में पार्किंग से शुल्क हटाने का आश्वासन
जिला अस्पताल में पार्किंग से शुल्क हटाने का आश्वासन

अमर सैनी
नोएडा। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बाइक पार्किंग से शुल्क हटाने का आश्वासन दिया है। पार्किंग शुल्क के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिला अस्पताल में बाइक से 10 रुपये और चारपहिया वाहनों से 30 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। 2017 के शासनादेश के अनुसार अस्पताल परिसर में किसी भी हाल में पार्किंग वसूलने की मनाही है। बावजूद इसके पिछले चार दिनों से जिला अस्पताल प्रबंधन पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। सपा अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में पार्किंग शुल्क पर रोक, दवाओं की कमी, फॉगिंग आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। डीएम ने एक हफ्ते के अंदर सशुल्क पार्किंग हटाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग शुल्क वापस नहीं लिया गया था पार्टी प्रदर्शन करेगी।