नई दिल्ली: एम्स की डॉ राधिका टंडन ने संभाली आरपी सेंटर की कमान
नई दिल्ली: - डॉ जेएस तितियाल के सेवानिवृत होने के बाद खाली था पद
नई दिल्ली, 10 जनवरी : कॉर्निया प्रत्यारोपण सहित तमाम अन्य नेत्र विकारों के इलाज के जरिए अनगिनत मरीजों को ‘ रोशनी ‘ प्रदान करने वाली एम्स की डॉ. राधिका टंडन को डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र (आरपी सेंटर) दिल्ली का 12वां प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही नेत्र रोगों के अत्याधुनिक उपचार के लिए विख्यात आरपी सेंटर को पहली महिला अध्यक्ष भी मिल गई है।
एम्स प्रशासन के मुताबिक डॉ टंडन वरिष्ठ नेत्र रोग विभाग की सबसे वरिष्ठ सर्जन हैं। इसके अलावा वह आरपी सेंटर के यूनिट 6 की संकाय प्रभारी, एम्स के राष्ट्रीय नेत्र बैंक की अध्यक्ष व अल्प दृष्टि सेवाएं की प्रमुख हैं। साथ ही नेत्र विज्ञान में एआई अनुप्रयोगों की अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डॉ. टंडन 1998 से डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र, एम्स में कॉर्निया, मोतियाबिंद और अपवर्तक सर्जरी सेवाओं के क्षेत्र में काम करती आ रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अंधता और दृश्य हानि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दृष्टिहीनता को कम करने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। डॉ राधिका टंडन, वर्तमान में आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईबीएआई) की निर्वाचित अध्यक्ष हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई