राज्यदिल्ली

Delhi Crime: बाहरी उत्तरी दिल्ली में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Delhi Crime: बाहरी उत्तरी दिल्ली में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

बाहरी उत्तरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा कर चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में नकली नोट और नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक बीते एक सप्ताह में करीब 17 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं, जिसमें लगभग सभी नोट 500 रुपए के हैं.

दरअसल बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि बीते दिनों नकली नोट छापने के आरोप में एक शख्स विकास भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस पूरे खेल का खुलास किया, और उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपी सत्यम सिंह, सचिन और अनुराग शर्मा को धर दबोचा. पुलिस ने इनके कब्जे से 500 रुपए के करीब 990 नोट बरामद किए हैं. साथ ही 600 पेपर और नोट बनाने के लिए कागज और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी इन नोटों को बाजार में वितरण करने की तैयारी में थे, जिले के डीसीपी निधिन वालसन ने खुलासा किया कि ये आरोपी गाजियाबाद में सेटअप लगाकर यह काम कर रहे थे, और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य कई प्रदेशों में इसके वितरण की तैयारी कर रहे थे.

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button