नई दिल्ली। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अंतरंग प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया इस शास्त्रीय नृत्य कत्थक प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप की वैष्णवी तिवारी को प्रथम स्थान,
सुनैना रावत को द्वितिय स्थान, तथा
रिदम अस्थाना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर ग्रुप में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले शुभी र्गग को प्रथम स्थान, आदया ठाकूर को द्वितीय स्थान,कायरा पोद्दार को तृतीय स्थान प्राप्त कर विजयी हुए। प्रतिभागी को भूपेंद्र कुमार (CEO of IIISDES) और पद्मश्री नलिनी कमलिनी के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।




