Noida Police Encounter: नोएडा में हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध हथियार और आलाकत्ल बरामद
Noida Police Encounter: नोएडा में हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध हथियार और आलाकत्ल बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Police Encounter: नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस और एक आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर को रात के समय एस्क्लेपियस अस्पताल, दादरी रोड, कुलेसरा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने सुखराम नामक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। CCTV फुटेज की मदद से दो आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें राजेश उर्फ मुकेश और ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू शामिल थे।
सोमवार रात थाना इकोटेक-3 पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू डम्पिंग ग्राउंड, लखनावली रोड के पास छिपा हुआ है। पुलिस ने वहां छापा मारा और मुठभेड़ के दौरान उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड निकालने में लगी है।