भारत

Mundka Murder Case: मुंडका हत्या केस को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

मुंडका हत्या केस को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर 6 आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने बताया कि 27 नवंबर को मुंडका में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एसटीएफ समेत कई टीमें बनाकर जांच शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिला, जिसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा पाई गई है। हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। मामले की आगे जांच जारी है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button