विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को स्थानीय किसान संगठनों ने मोजर बेयर गोल चक्कर से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल जुलूस निकालकर सर्किल रेट में वृद्धि और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग की। किसान सभा, किसान परिषद और ‘जय जवान जय किसान’ संगठन के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया।
जुलूस का नेतृत्व किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा, सुखबीर खलीफा और सुनील फौजी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने एडीएम फाइनेंस को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सर्किल रेट में वृद्धि, नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने और ग्राम सभाओं को बहाल करने की मांग की गई। डॉ. रुपेश वर्मा ने बताया कि 2014 से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई है, जबकि किसानों की जमीनों के भाव 1.5 करोड़ रुपये प्रति बीघा तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, “प्राधिकरण के भाव केवल 41 लाख रुपये पर ही फ्रीज कर दिए गए हैं, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।” किसान सभा के उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने बताया कि प्राधिकरण के सीईओ ने वार्ता में सर्किल रेट के रिवीजन की आवश्यकता को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि हर साल 10% की वृद्धि के हिसाब से भी सर्किल रेट दोगुना से ज्यादा होना चाहिए। किसान नेताओं ने नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की भी मांग की, जिसमें किसानों को 20% विकसित भूमि देने और प्रभावित परिवारों के हर वयस्क सदस्य को रोजगार देने का प्रावधान है। इस अवसर पर किसान नेताओं ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का भी स्मरण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शन में उदल आर्य, संजय भाटी, सूले यादव, देशराज राणा, यतेंद्र भाटी, जोगिंदर प्रधान, मनोज प्रधान, दुष्यंत सेन, मुकेश खेड़ी, डॉक्टर जगदीश, जितेंद्र भाटी, हरवीर नरेश चपराना और बृजेश भाटी सहित कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित थे। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन एकजुट हैं और वे अपनी जमीन कौड़ियों के भाव पर नहीं बेचेंगे।