दिल्ली में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट, इलाक़े में डर का माहौल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली थाना प्रीत विहार क्षेत्र के डी ब्लॉक में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना बुधवार सुबह की है. बताया गया कि 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया.पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर थाना प्रीत विहार के पुलिस टीम, वरिष्ठ अधिकारी,क्राइम टीम, स्पेशल स्टाफ,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
उधर पूरे परिवार दहशत में है और डरा हुए है। मगर जिस तरह से परिवार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया है। उसे पूरे इलाक़े डर का माहौल है।