भारत

मेंहदी हसन हत्याकांड में तीनों आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई

मेंहदी हसन हत्याकांड में तीनों आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई

अमर सैनी

नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में मेहंदी हसन की चाकू मारकर हत्या करने के बाद उसके शव को बाइक में बांधकर घुमाया था। अब इस मामले में नोएडा पुलिस के द्वारा बड़ा एक्शन होने जा रहा है। इस मामले में नोएडा पुलिस के द्वारा आरोपियों पर NSA (National Security Act) लगाया जा रहा है। इसको लेकर पहले ही पुलिस ने कोर्ट के सामने चार्जशीट दाखिल कर दी। जिसमें बताया गया कि मेंहदी हसन की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। इसमें दो युवकों की हत्या करने में प्रत्यक्ष भूमिका रही। जबकि एक अन्य को षड़यंत्र रचने का आरोपी माना गया है।
चार्जशीट करीब 100 पेज की है। चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर रही है। पुरानी रंजिश में अनुज और नितिन ने 50 वर्षीय ई-रिक्शा चालक मेंहदी हसन की चाकूओं से गोदकर बरौला गांव में हत्या कर दी थी। घटना 20 जनवरी 2024 की है। हत्या के बाद दोनों आरोपी मेंहदी हसन को बाइक में बांधकर बरौला पुलिस चौकी पहुंच गए थे। जिन रास्तों से आरोपी गुजरे सभी सहम गए और पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। कई थानों की फोर्स को तुंरत बरौला चौकी पर भेजा गया था। पुलिस ने इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन सुबह जब पुलिस दोनों आरोपियों को आला कत्ल चाकू बरामद करने के लिए जा रही थी तभी दोनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। एक अन्य आरोपी को करीब दस दिन बाद पुलिस ने षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

2018 से थी रंजिश

दरअसल, वर्ष 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से अनुज मेहंदी हसन से रंजिश रखता था। कोर्ट में मेहंदी हसन और अनुज के बीच कई बार कहां सुनी हुई थी। इसी को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी। इसके बाद जनवरी में जब अनुज और उसके चचेरे भाई को मौका मिला तो दोनों ने मेहंदी हसन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर हुई थी कार्रवाई

हत्या के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेक्टर-49 थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी और बरौला चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। कई अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण गाज गिरी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button