Delhi: त्योहारों के मद्देनजर पांडव नगर थाने में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई एकता कमेटी की बैठक

Delhi: त्योहारों के मद्देनजर पांडव नगर थाने में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई एकता कमेटी की बैठक
रिपोर्ट: रवि डालमिया
त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पांडव नगर थाने में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई एकता कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पांडव नगर थाना प्रभारी और कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी समुदायों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे त्योहारों के समय आपसी भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और पुलिस इसमें जनता के सहयोग से बेहतर कार्य कर सकती है। कमेटी के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने समुदायों में शांति और एकता बनाए रखने का भरोसा दिया। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और सभी समुदाय शांतिपूर्ण तरीके से अपने पर्व मना सकें।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई