![राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने एमसीएच, डीएनबी और बाल चिकित्सा व शल्य चिकित्सा पाठ्यक्रम के छात्रों को व्याख्यान, केस चर्चा और वीडियो डेमोंस्ट्रेशन के जरिये बाल शल्य चिकित्सा की जानकारी प्रदान की।](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-9.31.30-PM-780x470.jpeg)
नई दिल्ली, 9 फरवरी : मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लोक नायक अस्पताल में रविवार को 17वीं बाल शल्य चिकित्सा अपडेट 2025 का आयोजन किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने एमसीएच, डीएनबी और बाल चिकित्सा व शल्य चिकित्सा पाठ्यक्रम के छात्रों को व्याख्यान, केस चर्चा और वीडियो डेमोंस्ट्रेशन के जरिये बाल शल्य चिकित्सा की जानकारी प्रदान की। साथ ही बाल चिकित्सा शल्य -चिकित्सा में हाल की प्रगति और बुनियादी अवधारणाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएएमसी की डीन डॉ. पूनम नारंग और अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने किया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी की अध्यक्ष डॉ. सिम्मी के रतन, बाल शल्य चिकित्सक आयुष खाती समेत 300 से अधिक प्रतिभागियों और वक्ताओं ने भागीदारी की।