
दिल्ली में होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रोहिणी जिला पुलिस ने किये विशेष इंतजाम
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आगामी 25 मई को छठे चरण के तहत दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे शासन और प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र से लेकर इलाके में पुलिसिंग की व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
बात अगर रोहिणी जिले की हो तो रोहिणी में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा हरियाणा से जुड़े बॉर्डर इलाके भी आते हैं. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बॉर्डर इलाके होने के नाते पुलिस की तरफ से यहां पर खास बंदोबस्त किए गए हैं.