अमर सैनी
नोएडा। मच्छर दिवस पर मंगलवार को मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने दादरी के सेक्टर-8 समेत कई इलाकों में घर-घर सर्वे किया। कुछ घरों में मच्छरों के लार्वा मिले। इस साल पहली बार आयोजित मच्छर दिवस पर कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बिसाहड़ा, दनकौर, सेक्टर-8 समेत कई जगहों पर दवा का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव और इसके कारणों के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि मलेरिया के लिए जिम्मेदार प्लास्मोडियम परजीवी की खोज रोनाल्ड रॉस ने 20 अगस्त 1897 को की थी। इस साल से मच्छर दिवस मनाया जा रहा है। अब इस दिन नियमित रूप से सर्वे और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।