कालका 26 ( कोमल रमोला ) कालका बाजार में गत दिवस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप चौधरी के साथ मिलकर पूरे बाजार में घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान चलाया और इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के पंप लेट भी दुकानदारों को बांटे इस दौरान विधायक प्रदीप चौधरी ने हरियाणा की मौजूदा सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है क्योंकि बीजेपी ने हमेशा कालका विधानसभा के साथ विकास कार्यों को लेकर भेदभाव किया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं वह सरकार की सफलता का नतीजा है और केवल कागजों में ही सरकार की घोषणाएं चल रही है अगर धरातल की बात करें तो सरकार की योजना ऑन का लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद के अध्यक्ष सुनील शर्मा, अजय सिंगला, पवन कुमारी, नरेश मान, एसपी अरोड़ा, सुनील शाम, पार्षद अश्वनी चुन्ना, रवि चौधरी, बनींदर कौर, बिट्टू माजरा, दर्शन नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि गुरभाग धमाला, योगेंद्र ठाकुर, सोनी रायपुर, जिला परिषद मेंबर मंदीप करनपुर, राजिंदर खेड़ावाली, अशवनी नागरा, शरणजीत काका, हर्ष चड्डा, कृष्णा देवी, रेखा शर्मा, चंचल शर्मा, खुशहाल परमार , सुरेंद्र, विजय मोहन वर्मा, सचिन शर्मा,मुकेश सोढ़ी, सुरेंद्र चौहान, हरभजन सिंह, सुनील सोनकर, बलविंदर खेड़ा, संतोष शर्मा, रविकांत शर्मा, गुलाम नबी, रामकरण चौधरी , महेश डोरा, अमर सिंह चेची, मान सिंह, गुडु नानकपुर, राजा खोखरा, गुरिंदर चौधरी, जसमेर सैनी, अमन जैलदार, चमन रामपुर, राजिंदर, हंसा राम, शरणजीत सिंह, सुच्चा राम, रामपाल खेड़ा वाली, मनप्रीत मेहरा, भाग सिंह सियुडी, सुच्चा राम, मास्टर किशन सहित काफ़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।