
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने जनस्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मचारियों और एनजीओ ‘गाइडेड फॉर्च्यून समिति’ के तीन पर्यवेक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। एसीईओ संजय खत्री, उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) गौरव बंसल, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) अरुण कुमार और उमेश चंद्र उपस्थित रहे।
नोएडा प्राधिकरण एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। प्राधिकरण ने जनस्वास्थ्य विभाग के मुकेश शर्मा, आजाद सिंह, काजल तोमर, सुशील मिश्रा और यशवर्धन प्रशंसा पत्र दिया गया है। इसके अलावा एनजीओ ‘गाइडेड फॉर्च्यून समिति’ के प्रदीप कुमार, गुलाब चौरसिया और रविंद्र प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। प्राधिकरण भविष्य में भी अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करेगा।