किशोरी के साथ मालिक ने किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
किशोरी के साथ मालिक ने किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

अमर सैनी
नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक रेप हुआ। जिसके कारण बच्ची तीन माह की गर्भवती हो गई है। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव की रहने वाली किशोरी के साथ उसके मालिक ने रेप किया। किशोरी की मां साहिल कुमार के यहां काम करने जाती थी। जब उसकी तबीयत खराब हो गई तो किशोरी उसकी जगह काम करने जाने लगी। इसी बीच आरोपी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया। जब किशोरी तीन माह की गर्भवती हो गई, तब जाकर उसके परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। ह्रदेश कठेरिया ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय लोग घटना से बेहद आक्रोशित हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और जांच में सहयोग करें। इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के सवालों को उठाया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए।