अमर सैनी
नोएडा। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को 15 अगस्त के अवसर पर भाटी गोल चक्कर से पी थ्री गोल चक्कर तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर और महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि किसानों की प्रमुख मांगे हैं कि पिछले आंदोलनों में शहीद हुए किसानों के परिवार को मुआवजा और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। स्वामीनाथन आयोग का गठन और किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ और एमएसपी पर बनाया बनाया जाए। जिले के किसानों की 10 प्रतिशत भूखंड, अतिरिक्त मुआवजा, आबादी नियमावली एवं क्षेत्रीय युवाओं को उद्योगों में रोज़गार की मांग को पूरा किया जाए।