किसानों और पुलिस के बीच हुई नोक झोंक, दनकौर रेलवे स्टेशन ट्रैक पर रेल रोकने की थी तैयारी
किसानों और पुलिस के बीच हुई नोक झोंक, दनकौर रेलवे स्टेशन ट्रैक पर रेल रोकने की थी तैयारी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत संगठन के किसानों का रविवार को सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन था। पहले किसान दनकौर बस अड्डे के एकत्रित हुए और पंचायत कर रणनीति तैयार की। इसके बाद जिलाध्यक्ष श्यामवीर नागर के नेतृत्व में दनकौर रेलवे स्टेशन ट्रैक पर रेल रोकने के लिए निकल पड़े।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने किसान इंटर कॉलेज के पास दनकौर सिकंदराबाद रोड़ पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी। जब किसान वहां पहुंचे तो पुलिस ने वहीं रोक दिया और आगे जाने से साफ मना कर दिया। किसानों ने कुछ देर पुलिस से बहस भी की, लेकिन पुलिस ने किसानों को आगे नही जाने दिया। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई। किसान नेता बॉबी नागर ने बताया कि किसानों ने कृषि कानून बिल व न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि मांगो को लेकर सयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पंजाब, हरियाणा व प्रदेश आदि के किसानों ने 13 माह तक आंदोलन किया था।सरकार ने किसानों के विरोध को देखकर बिल वापस कर लिए। लेकिन अन्य मांगों को जस का तस रखकर समय मांगा था। इसके बाद अभी तक एमएसपी पर गारंटी कानून नही बनाया गया है। देशभर का किसान समस्याओं से परेशान है। किसानों ने फिर से सरकार के विरोध में बिगुल बजाया है। सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। इसलिए रेल रोकने की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उनको जबरन तरीके से रोक दिया गया है लेकिन वह आगे भी अपनी समस्याओं को लेकर इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान समस्याओं को लेकर काफी परेशान है लेकिन संबंधित विभाग और शासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। जिसको लेकर किसानों में काफी रोष भी देखने को मिल रहा है। इस दौरान धीरज नागर और देवेंद्र शर्मा समेत कई किसान मौजूद रहे।