खरगोश पार्क में लटकी मिली युवक की लाश, हादसा या हत्या?
खरगोश पार्क में लटकी मिली युवक की लाश, हादसा या हत्या?
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाल से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क के एक पेड़ की डाल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटक रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या किया है, लेकिन पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई।