मनोरंजन

Kesari Chapter 2 Public Review: पटना में ‘केसरी चैप्टर 2’ की धूम, अक्षय कुमार की फिल्म ने दर्शकों को किया इमोशनल

Kesari Chapter 2 Public Review:  अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने पटना में रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शक हुए इमोशनल, बोले- ब्रिटिश सरकार को भारत से माफी मांगनी चाहिए।

Kesari Chapter 2 Public Review:  अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पटना में रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शक हुए इमोशनल, बोले- ब्रिटिश सरकार को भारत से माफी मांगनी चाहिए।

पटना में केसरी चैप्टर 2 का पहला शो बना चर्चा का विषय

अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आज देशभर में रिलीज हो गई है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसे देखकर पटना के दर्शकों की आंखें नम हो गईं। फिल्म का पहला शो देखने के बाद थिएटर से बाहर निकलते हुए लोगों के चेहरों पर गंभीरता साफ नजर आई।

Kesari Chapter 2 Public Review:  दर्शकों ने बताया – फिर से ताजा हुआ दर्द

लोकल मीडिया से बातचीत में दर्शकों ने बताया कि यह फिल्म केवल इतिहास नहीं, बल्कि एक एहसास है। एक युवक ने कहा, “हम किताबों में जलियांवाला बाग हत्याकांड पढ़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन इस फिल्म ने ठहराव दिया। दर्द फिर से ताजा हो गया।”

Kesari Chapter 2 Public Review:  ब्रिटिश सरकार को बोलनी चाहिए माफी

एक अन्य दर्शक ने कहा, “फिल्म बहुत शानदार है और मैसेज भी दमदार है। ब्रिटिश सरकार को भारत से माफी मांगनी चाहिए। चाहे सालों बीत गए हों, पर उस जख्म की टीस आज भी वैसी ही है।”

Kesari Chapter 2 Public Review:  अनसंग हीरोज की कहानी से रूबरू हुआ युवा वर्ग

एक युवा दर्शक ने कहा, “फिल्म के जरिए हमें उस दौर के अनसंग हीरोज के बारे में जानने को मिला। जो वकील और क्रांतिकारी थे, उन्होंने किस तरह से देश के लिए संघर्ष किया, वो बहुत शानदार ढंग से दिखाया गया है।”

Kesari Chapter 2 Public Reaction | Kesari Chapter 2 Public Review | Kesari Chapter 2 Movie Review

Kesari Chapter 2 Public Review:  फिल्म को मिले 10 में से 9 स्टार

फिल्म को लेकर एक दर्शक ने कहा, “मैं इस फिल्म को 10 में से 9 स्टार दूंगा। अक्षय कुमार हमेशा की तरह दमदार थे, माधवन ने भी बेहतरीन अभिनय किया और अनन्या पांडे की एक्टिंग में काफी सुधार नजर आया।”

Kesari Chapter 2 Public Review:  जलियांवाला बाग की पूरी कहानी सामने आई

एक युवक ने अपने पिता के साथ फिल्म देखने के बाद बताया, “पढ़ाई के समय हमने सिर्फ इतना पढ़ा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था, लेकिन कैसे हुआ, उसके बाद क्या हुआ, और उस समय लोगों की ज़िंदगी कैसी थी – यह सबकुछ इस फिल्म में बारीकी से दिखाया गया।”

Kesari Chapter 2 review: Akshay Kumar's towering performance will rightfully anger the Indian in you | Bollywood - Hindustan Times

इमोशनल सीन्स ने दर्शकों को रुला दिया

कई दर्शकों ने बताया कि फिल्म में ऐसे कई सीन थे जिन्होंने आंखों को नम कर दिया। एक दर्शक ने कहा, “कहानी इतनी इमोशनल थी कि कई बार गला रुंध गया। सभी कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी।”

अक्षय कुमार की एक्टिंग को मिला भरपूर प्यार

एक दर्शक ने कहा, “अक्षय कुमार ने गर्दा उड़ा दिया। उनके साथ बाकी सभी कलाकारों ने भी जान डाल दी। फिल्म देखकर गर्व महसूस हुआ।”

Kesari Chapter 2 Public Review:  फिल्म को लेकर युवाओं में दिखा जोश

फिल्म से निकलते वक्त युवाओं में देशभक्ति की भावना देखने को मिली। एक दर्शक ने कहा, “ऐसी फिल्में बार-बार नहीं बनतीं। यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों को इतिहास को समझने में मदद करेगी।”

Kesari Chapter 2 Public Review:  देशभक्ति की भावना से लबरेज़ फिल्म

‘केसरी चैप्टर 2’ न केवल एक ऐतिहासिक दस्तावेज है, बल्कि यह दर्शकों के दिल को छूने वाली भावनात्मक यात्रा भी है। अक्षय कुमार, माधवन और पूरी टीम की मेहनत साफ झलकती है। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बताती है कि यह सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिकेगी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button