कन्या गुरुकुल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,खो – खो, थ्रो बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और रस्साकसी सहित अनेक पारंपरिक खेलों में छात्राओं ने दिखाया दमख़म
कन्या गुरुकुल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,खो - खो, थ्रो बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और रस्साकसी सहित अनेक पारंपरिक खेलों में छात्राओं ने दिखाया दमख़म
देहरादून: (14 नवंबर 2024): गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के देहरादून स्थित कन्या परिसर में बाल दिवस के अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परिसर की समन्वयक प्रो. हेमन पाठक ने छात्राओं को कहा कि हमें खेलों का अपने जीवन में नियमित रूप से स्थान देना चाहिए क्योंकि खेल हमारे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यावश्यक हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग से बलबीर कौर ने भी छात्राओं के समक्ष खेलों के महत्त्व को दर्शाते हुए व उत्साह बढ़ाते हुए दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया।
कार्यक्रम के दौरान खो – खो, थ्रो बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल व रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पीटी ऊषा हाउस प्रथम एवं मनु भाकर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। थ्रो बॉल में कमलजीत हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं मीराबाई चानू हाउस ने द्वितीय स्थान। बैडमिंटन डबल्स में सिद्धि एवं काजल प्रथम स्थान पर रही, वहीं आकांक्षा व राधा को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। खो – खो प्रतियोगिता में मनु भाकर हाउस प्रथम स्थान पर रहा और पी टी ऊषा हाउस द्वितीय स्थान पर रहा।
सभी खेल प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, विजेता खिलाड़ियों का जोश तो हाई दिखा ही। कार्यक्रम में प्रो हेमन पाठक, प्रो निपुर सिंह, प्रो रेणु शुक्ला, प्रो नीना गुप्ता, डॉ बबिता, डॉ सविता, डॉ निशा यादव, डॉ सरिता, डॉ रीना वर्मा, डॉ सुनीति, डॉ अर्चना डिमरी, डॉ रचना पांडेय, डॉ प्राची, डॉ संयोगिता, डॉ रचना चौहान, डॉ रेखा राजपूत, दीपिका एवं श्वेता आदि उपस्थित रहे।