भारत

कार में तीन लाख रुपये का नगद मिले

कार में तीन लाख रुपये का नगद मिले

अमर सैनी

नोएडा। फेज दो पुलिस की टीम ने सोमवार दोपहर भंगेल बाजार के पास कार से तीन लाख रुपये नगद बरामद किए। कार सवार नगदी के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इसके चलते पुलिस ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
कार में दिल्ली के जनकपुरी निवासी हारून राशिद और शमीम अहमद सवार थे। दोनों जब बाजार के पास से गुजर रहे थे तभी संदिग्ध लगने पर टीम ने कार चालक को रोका। कार की तलाशी लेने पर अंदर से कैश मिला। दोनों ने बताया कि रकम फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों को बतौर सैलरी देनी थी। हालांकि, कार सवारों ने इस संबंध में ऐसा कोई साक्ष्य मुहैया नहीं कराया, जिससे उनकी बातों को सही माना जा सके। रकम को कब्जे में लेकर पुलिस की टीम ने आयकर विभाग को कैश की बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी है।लोकसभा चुनाव के दौरान महज पचास हजार रुपये की नगदी साथ लेकर चलने की अनुमति है। इससे ऊपर की नगदी अगर कोई लेकर चलता है तो उसे इस संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत करने होंगे वरना रकम को कोष में जमा करा दिया जाएगा। जांच के बाद ही संबंधित व्यक्ति को नगदी वापस मिलेगी। अब तक दस से अधिक लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी काली कमाई को न खपा सके, इसके लिए चुनाव आयोग की सख्त निगरानी है। कैश की बरामदगी के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सभी जोन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button