राज्यहरियाणा

11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा व आसपा पंचकुला हल्का उम्मीदवार सुशील गर्ग – ओ पी सिहाग

11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा व आसपा पंचकुला हल्का उम्मीदवार सुशील गर्ग – ओ पी सिहाग

रिपोर्ट : कोमल रमोला

पंचकूला,10 सितंबर: 11 सितंबर बुधवार को सुबह 11. 30 बजे पंचकूला हल्के से जजपा उम्मीदवार सुशील गर्ग उपमंडल अधिकारी (ना) कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उससे पहले सुबह 10 बजे सभी कार्यकर्ता सेक्टर 20 के चुनाव कार्यालय में इकट्ठे होंगे ।इस बारे आज सेक्टर 20 चुनाव कार्यालय में जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें य़ह निर्णय लिया गया कि जननायक जनता पार्टी पूरे जोशो-खरोश के साथ ये चुनाव लड़ेगी तथा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बहुत बड़े रोड शो के साथ कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सेक्टरो से गुजरते हुए मिनी सचिवालय पहुँचेंगे।

आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश खजांची हरबस सिंगला ,पार्टी के पंचकूला हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद,पार्षद अरविंद जाखङ,हल्का अध्यक्ष दीपक चौधरी, जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक, हल्का कालका प्रभारी राय सिंह प्यारेवाला, सुरिन्दर चड्डा, सतबीर धनखङ,कप्तान डी वी सिंह, जसबीर जस्सी, अशोक सिंगला, राजेन्द्र मेहरा, जगदीश तंवर, मनीष गुजर, हीरामन वर्मा, सोहन लाल गुजर, मिल्कियत सिंह, कर्मवीर गुप्ता, अंकित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आशीष गर्ग, दीपंकर गर्ग, रणधीर पंवार, अवतार गुजर, सुरेश कुमार,लक्ष्मन आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button