JioHotstar ने रचा इतिहास, 10 करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स के साथ बना बड़ा OTT प्लेटफॉर्म
JioHotstar ने 10 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया। जानें Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर से बने इस नए OTT प्लेटफॉर्म की खासियतें।

JioHotstar ने 10 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया। जानें Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर से बने इस नए OTT प्लेटफॉर्म की खासियतें।
JioHotstar के 10 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स, जानें क्या है खास
भारत के प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar ने 10 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड बना लिया है। हाल ही में Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर से बने इस नए OTT प्लेटफॉर्म ने बेहद कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रोग्रामिंग कंटेंट के लिहाज से यह Netflix जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स से लगभग चार गुना बड़ा बताया जा रहा है।
JioHotstar: Disney और Reliance का ज्वाइंट वेंचर
पिछले साल, Mukesh Ambani की Reliance Industries (RIL) और Walt Disney ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया था। इसके तहत Viacom18 Media और Star India का मर्जर किया गया, जिससे JioHotstar की शुरुआत हुई।
JioHotstar के CEO Kiran Mani ने कहा,
“हमारा लक्ष्य विश्व-स्तरीय एंटरटेनमेंट को हर किसी तक पहुंचाना है और 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा इस विजन का प्रमाण है।”
जियोहॉटस्टार की खासियतें
✅ नया लोगो और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस
✅ Jio यूजर्स के लिए कुछ प्लान्स में फ्री एक्सेस
✅ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में बिना विज्ञापन देखने की सुविधा
✅ हाई रिजॉल्यूशन स्ट्रीमिंग का अनुभव
✅ 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध
✅ Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros, Discovery HBO और Paramount से प्रीमियम कंटेंट
JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा यूजर्स का ऑटोमेटिक ट्रांसफर
JioHotstar ने बताया कि JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा यूजर्स को ऑटोमैटिक तरीके से नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया गया है। पहली बार लॉगिन करने पर यूजर्स अपने JioHotstar सब्सक्रिप्शन को सेट-अप कर सकते हैं।
जियोहॉटस्टार के नए प्लान और कीमतें
-
सब्सक्रिप्शन प्लान: ₹149 से शुरू
-
IPL देखने के लिए ऑफर: ₹299 या उससे अधिक के प्लान पर फ्री एक्सेस
-
नए यूजर्स के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में डिजिटल कंटेंट
Sparks: नया डिजिटल कंटेंट सेक्शन
JioHotstar ने अपने प्लेटफॉर्म पर “Sparks” नाम से एक नया सेक्शन शुरू किया है, जिसमें लोकप्रिय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के शो और वीडियो देखे जा सकेंगे।
IPL के लिए खास ऑफर
Reliance Jio ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए ₹299 या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी है।
JioHotstar ने OTT इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 10 करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स के साथ यह भारत के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गया है। Disney और Jio के इस मर्जर से भारतीय दर्शकों को हाई-क्वालिटी और इंटरनेशनल कंटेंट तक बेहतर पहुंच मिलेगी।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ