Greater Noida: निकाह के दबाव को लेकर विवाद, एक ही दिन घर पहुंचे दो युवक, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, केस दर्ज

Greater Noida: निकाह के दबाव को लेकर विवाद, एक ही दिन घर पहुंचे दो युवक, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में निकाह को लेकर दबाव बनाने और विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कोतवाली जेवर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी से मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद दोनों युवक उस पर शादी का दबाव बनाने लगे और इनकार करने पर घर पहुंचकर हंगामा किया।
कोतवाली जेवर क्षेत्र के नगला छीतर आरआर कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी का ननिहाल अलीगढ़ जिले के गांव जलाखा में है। इसी दौरान वहां के रहने वाले आजाद और इसराइल से उसकी बेटी की फोन पर बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि समय के साथ दोनों युवकों ने इस बातचीत का गलत फायदा उठाया और उसकी बेटी पर शादी करने का दबाव बनाने लगे।
पीड़ित के अनुसार जब उसने और उसकी बेटी ने शादी से साफ इनकार कर दिया तो दोनों युवक नाराज हो गए। आरोप है कि 5 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे आजाद और इसराइल एक साथ उसके घर पहुंच गए। घर पहुंचते ही दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर पीड़ित व उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा-सहमा रहा और काफी समय बाद उन्होंने कोतवाली जेवर पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





