उत्तर प्रदेशभारत

जालिग गैंग का एनकाउंटर, घायल समेत 3 गिरफ्तार

जालिग गैंग का एनकाउंटर, घायल समेत 3 गिरफ्तार

अमर सैनी

नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जालिम गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तीनों आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम देते हैं।

नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 58 थाना पुलिस जयपुरिया चौराहे सेक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर 3 लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस दौरान इन लोगों ने बाइक नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान एजाज के रूप में हुई। जबकि अन्य 2 बदमाशों उमरदराज और आसिम उर्फ हासिम को सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद खुर्रम को एस्पाम चौराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चाकू बरामद हुआ है।पूछताछ में पता चला कि आरोपी जाम का फायदा उठाकर नोएडा व दिल्ली एनसीआर में अधिक ट्रैफिक वाली जगह पर कार में बैठे लोगों के रुकने या धीमी होने पर कार का शीशा खटखटाते थे। जब कार में बैठा व्यक्ति शीशा नीचे करता था तो यह उसे पीछे सड़क पर एक्सीडेंट का बहाना बनाकर बातों में उलझाए रखते थे, फिर दूसरा व्यक्ति कार से मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता है। सोमवार देर रात आरोपी कारों से चोरी करने व चोरी किए गए मोबाइलों को ठिकाने लगाने आए थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि इनके द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की कई वारदातें की जा चुकी हैं।

दिल्ली समेत यूपी के आधा दर्जन जिलों में की वारदात
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जनपदों में जहां भी जाम लगता था। वहां पर यह लोग इस प्रकार की वारदातें करते और अपने साथियों के माध्यम से मोबाइल फोन बेच देते थे। आरोपियों ने बताया कि इसी से हमारी रोजी-रोटी चलती थी।

Related Articles

Back to top button