India Gate Protest: इंडिया गेट पर प्रदर्शन में बवाल, ‘हर घर से हिड़मा निकलेगा’ के नारे, चिली स्प्रे से पुलिस पर हमला, 15 से अधिक गिरफ्तार

India Gate Protest: इंडिया गेट पर प्रदर्शन में बवाल, ‘हर घर से हिड़मा निकलेगा’ के नारे, चिली स्प्रे से पुलिस पर हमला, 15 से अधिक गिरफ्तार
दिल्ली में रविवार 23 नवंबर को इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे एक समूह ने अचानक माहौल को भारी तनावपूर्ण बना दिया। प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ माओवादी माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारे लगाए, बल्कि पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला कर दिया। हालात बिगड़ने पर अर्ध-सैनिक बल को मौके पर तैनात करना पड़ा और दिल्ली पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दिल्ली लगातार ‘ज़हरीली हवा’ में डूबी है और सरकार प्रदूषण पर ठोस कदम नहीं उठा रही, लेकिन प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अचानक पोस्टर निकालकर मारे गए नक्सली हिड़मा के समर्थन में ‘‘तुम कितने हिड़मा मारोगे, हर घर से हिड़मा निकलेगा’’ जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गेट सर्कल पर रोड जाम किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने चिली स्प्रे का इस्तेमाल कर जवानों पर हमला किया। इसके बाद मौके पर मौजूद बल ने भीड़ को नियंत्रित किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं—एक कर्तव्यपथ थाने में और दूसरी संसद मार्ग थाने में। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें 74, 79, 105(2), 132, 221, 223, 6(2), 223A, 121A, 126(2) और 3(5) सहित कई प्रावधान शामिल हैं।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि प्रदूषण के नाम पर किया गया यह प्रदर्शन अचानक माओवादी समर्थन में कैसे बदल गया और इसके पीछे कोई संगठित समूह तो नहीं था।
उधर, दिल्ली की हवा लगातार खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। राजधानी में लगातार 11वें दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार सुबह 9 बजे AQI 396 रहा, जबकि स्विस प्लेटफ़ॉर्म IQAir ने इसे 418 यानी ‘गंभीर’ स्तर बताया।
प्रदूषण और राजनीति के बीच माओवादी समर्थन वाली गतिविधियों ने दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर बढ़ा दी है।





