उत्तर प्रदेश : मेरठ में उधार के पैसे मांगने पर दुकान मालिक को पिस्टल की बट से मारकर किया घायल

Meerut News : मेरठ के नौचंदी इलाके में एक कन्फेक्शनरी की दुकान के मालिक पर उधारी के पैसों को लेकर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना ढवाई नगर में हुई, जहां दुकान मालिक के ऊपर कई लोगों ने मिलकर हमला किया और उन्हें पिस्तौल की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
उधारी बना विवाद का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्फेक्शनरी दुकान के मालिक आसिफ से बिलाल नाम का व्यक्ति पिछले काफी समय से सामान उधार ले रहा था। आसिफ ने कई बार बिलाल से बकाया राशि का भुगतान करने को कहा था, लेकिन वह टालता रहा। बृहस्पतिवार रात को बिलाल फिर से उधार सामान लेने दुकान पर पहुंचा। “मैंने उसे कई बार समझाया था कि पहले पिछली उधारी चुकाए, फिर नया सामान ले, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था,” दुकान मालिक आसिफ ने अस्पताल में इलाज कराते हुए बताया।
मारपीट कर पिस्टल की बट मारी
आरोप है कि जब आसिफ ने बिलाल को सामान देने से मना किया, तो बिलाल ने गुस्से में आकर अपनी पिस्टल निकाल ली और आसिफ की कनपटी पर तान दी। आसिफ ने जब शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलाने की कोशिश की, तो बिलाल ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ ही मिनटों में 4-5 लोग दुकान में घुस आए और आसिफ पर हमला कर दिया। इस दौरान बिलाल ने पिस्टल की बट से आसिफ के सिर पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही नौचंदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।